मुंबई। बीते साल फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार्स शाहरुख, सलमान और आमिर खान बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पिछले साल खान तिकड़ी की फिल्मों के फ्लॉप होने पर बहुत चर्चा हुई। सभी ने इसे अपने अपने तरीके से डिफाइन करते रहे। हाल ही में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी इस पर अपनी राय रखी है और इसका एक खास कारण बतलाया है।
दरअसल एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में अजय देवगन ने कहा है कि पिछले वर्ष सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की जो फिल्में नहीं चली हैं, उसके पीछे एक मात्र कारण यही था कि वह फिल्में अच्छी नहीं थी। जिसकी वजह से वह फिल्में नहीं चली और ऐसा उनकी फिल्म के साथ भी हो सकता है। अजय देवगन ने इस मौके पर उनकी फिल्म टोटल धमाल के बारे में भी बताया। इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।
बता दें कि पिछले वर्ष सलमान खान की फिल्म रेस 3, शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो और आमिर खान की फिल्म ठग्स आफ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। जबकि उनका बजट बहुत अधिक था।