सिरोही: प्रदेश में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के दौरान शनिवार को सिरोही (Sirohi) जिले के आबूरोड़ में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहाँ एक रोड़वेज बस (Roadways Bus) ड्राइवर की लापरवाही के चलते करीब 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया. परीक्षा से वंचित रहे इन परीक्षार्थियों ने रोड़वेज बस ड्राइवर और रोडवेज प्रशासन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन भी किया. लेकिन इन परीक्षार्थियों को सिवाय पश्चाताप के कुछ भी हासिल नही हो पाया.
आपको बता दें की राज्य सरकार द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए कल रात को निर्धारित समय पर जयपुर से रवाना हुई एक रोड़वेज की बस में करीब 80 परीक्षार्थी आबूरोड़ के लिए रवाना हुए. लेकिन बीच रास्ते में आते आते ड्राइवर ने शराब पी ली और वो शराब के नशे में धुत होकर बीच रास्ते मे ही बस को रोककर सो गया. परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा करने पर काफी देर के बाद वो वहां से रवाना तो हो गया, पर आबूरोड़ पहुंचते पहुंचते परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय बीत गया.
रोड़वेज चालक ने इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर आबूरोड़ बस स्टैंड पर छोड़ा:
वहीं रोड़वेज चालक ने इन परीक्षार्थियों से द्वेष भाव रखते हुए इन्हें परीक्षा केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर आबूरोड़ बस स्टैंड पर छोड़ा, जिसके कारण वहां से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में ही इन परीक्षार्थियों को आधे घण्टे का समय लग गया. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर नियमों के तहत प्रवेश नहीं दिया गया. जिसका खामियाजा इन परीक्षार्थियों को जीवन भर भुगतना पड़ेगा. रोड़वेज बस चालक की इस घोर लापरवाही को लेकर परीक्षा से वंचित रहे इन परीक्षार्थियों ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया. रोडवेज प्रबन्धन और बस चालक के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई, पर इसके बावजूद इन परीक्षार्थियों के हाथ सिर्फ हताशा ही हाथ आई और इस वर्ष इस परीक्षा से वंचित ही रहना पड़ा.