जोधपुर। जोधपुर नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा ने जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ सबसे पहले पूरे प्रदेश में पहल करते हुए जोधपुर नगर निगम को सौलर प्लांट से जोड़कर बिजली का बिल न केवल बहुत कम किया, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बने। अब वह अपने घर से इसकी शुरूआत करते हुए अपने घर पर सौलर प्लांट लगा रहे हैं। जिससे सूरज की रोशनी से बिजली उत्पन्न हो सके और बिजली का उपयोग कम हो।
राजस्थान में सौलर के क्षेत्र में जोधपुर नगर नगम ही एक ऐसा निकाय संस्थान है, जिसने सौलर तकनीक को अपनाते हुए अपने निगम कार्यालय की छत पर 80 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगाया है। जिसमें कामयाबी हासिल करते हुए 400 यूनिट प्रतिदिन बनते है और पूरा नगर निगम रोशन होता है। अब इसको जोधपुर रेलवे ने भी अपनाया है। जिसके चलते जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर यह सौलर प्लांट लगाया गया है।
इस प्लांट को लेकर महापौर घनश्याम ओझा ने रेलवे को बधाई देते हुए कहा है कि रेलवे ही नहीं बल्कि सभी सरकारी एजेंसियां जिनके छत पर जगह है वह सौलर प्लांट लगाए। महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि 25 उद्योग भी सौलर से जुड़ चुके हैं और 50 जुड़ने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि मैं खुद अपने घर में सौलर प्लांट लगा रहा हूं। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आने वाले 6 महीनो में मेरा खुद का घर भी सौलर से रोशन होगा।