नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं तथा अगले तीन दिनों में उन्हें 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी.
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें हैं:
मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) (मुफ्त तरीके से) और राज्यों की सीधी खरीद की श्रेणी से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 32.92 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की गई है. इनमें बर्बाद हुई 31,67,50,891 खुराकें भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लोगों के टीकाकरण (vaccination) के लिए अब भी 1.24 करोड़ (1,24,50,909) से ज्यादा खुराकें हैं. अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी.
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र देश भर में कोविड-19 रोधी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.