अलवर: जिले के बहरोड़ में सब इंस्पेक्टर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक SI दलबीर सिंह ने अनंतपुरा गांव स्थित CISF सेंटर में फांसी लगाई. सूचना के बाद SHO विनोद सांखला मौके पर पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार दलबीर सिंह सेंटर में बने कमरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन था.