झालावाड़। हम आपको एक ऐसी दुखियारी महिला के महिला के बारे में बता रहे है जो 2 दिन से अपने घर नहीं जा पा रही है । इस महिला को अपनी जान का खतरा है वह भी गांव के दबंग टीचर से जिसने इसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया । मामला लहास गांव का है जो घाटोली थाने में आता है 2 महीने पहले 3-11-18 को जब यह महिला शौच करने जा रही थी तभी गांव के एक दबंग टीचर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बताने पर इस को जान से मारने की धमकी दी लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए मामला थाने में दर्ज करा दिया।
थाने में मामला दर्ज कराने के 2 महीने बाद भी महिला के साथ दुष्कर्म पीड़िता का आरोपी सरेआम घूम रहा है । रिपोर्ट दर्ज हुई मेडिकल भी हुआ लेकिन दुष्कर्मी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
यही नही अब महिला को राजीनामा नही करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है कभी पति को मारने की बात कह रहा है और राजीनामा पर दबाव बना रहा है । 2 महीने से महिला लगातार थाने पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है । यह महिला अब sp की शरण में पहुंची है ।
आरिफ मंसूरी झालावाड