जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में 'मीडिया ट्रायल व बयानबाजी' पर रोक लगाने की अपील सुप्रीम कोर्ट से की.
गहलोत ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. अब सभी को सत्य जानने के लिए इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच हेतु सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है। अब सभी को सत्य जानने के लिए इस कमिटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। pic.twitter.com/qwYbupEAGQ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 12, 2022
गहलोत ने आगे लिखा कि मैं माननीय उच्चतम न्यायालय से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच पूरी होने तक मीडिया ट्रायल एवं बयानबाजी पर रोक लगाई जाए.