अरुणाचल प्रदेश में संदिग्ध उग्रवादियों ने कारोबारी की हत्या की

ईटानगर: ‘नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया’ (NSCN-KYA) के संदिग्ध उग्रवादियों ने अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में एक कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

लोंगडिंग पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ओ लेगो ने बताया कि एनएससीएन-केवाईए के उग्रवादियों के एक समूह ने हरियाणा के रहने वाले कारोबारी अतर सिंह शर्मा को रविवार शाम करीब पांच बजे नजदीक से गोली मार दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हत्या के कारण का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. लोंगडिंग के उपायुक्त बानी लेगो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले 40 वर्ष से लोंगडिंग में कारोबार कर रहे शर्मा अपनी दुकान में थे जब संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चलायीं.

शर्मा को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. लोंगडिंग पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि ऐसी खबर है कि उग्रवादी शर्मा से पैसे मांग रहे थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है और जांच चल रही है. सोर्स- भाषा