Swedish Parliament ने कंजर्वेटिव नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को प्रधानमंत्री चुना

स्टाकहोम: स्वीडन की संसद ने सोमवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (59) का प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव किया. वह ऐसे गठबंधन के प्रमुख होंगे जिसे कभी कट्टरपंथी दक्षिणपंथी रही पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है.

क्रिस्टर्सन 173 के मुकाबले 176 मतों से निर्वाचित हुए. उनकी सरकार के मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है.उनके गठबंधन में तीन दल शामिल हैं हालांकि गठबंधन के पास बहुमत नहीं है. लेकिन स्वीडन में, प्रधानमंत्री तब तक शासन कर सकते हैं जब तक कि संसद में उनके खिलाफ बहुमत नहीं हो. स्वीडन डेमोक्रेट्स के साथ करीब एक महीने हुई बातचीत के बाद, यह समझौता आकार ले सका है. सोर्स-भाषा