वाशिंगटन: विकीलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के लिए मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही है. असांजे को लंदन में इक्वाडोर एंबैसी से हटाए जाने के बाद स्वीडन ने उनके खिलाफ रेप का मामला फिर से खोल दिया है. वहीं स्वीडन में अभियोजकों ने जूलियन असांजे को हिरासत में लेने को कहा है.
Swedish prosecutors request Julian Assange's detention over rape investigation
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/Apx3W2X3sj pic.twitter.com/TrRt6Z4R9G
दरअसल अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने दलील दी कि बलात्कार के आरोपों को लेकर असांजे ने जांच में सहयोग नहीं दिया. उनकी अनुपस्थिति को लेकर जूलियन असांजे को हिरासत में लेने के लिए कहा गया है. यदि अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो स्वीडन विकीलिक्स के संस्थापक के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी होगा.
बता दें कि असांजे 2012 के बाद से इक्वाडोर एंबैसी में शरण लिए हुए थे और अब उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. अब यदि यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट और अमेरिका से प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध के बीच संघर्ष होता है, तो यह ब्रिटेन के अधिकारियों पर निर्भर करेगा कि असांजे को उनकी वर्तमान सजा समाप्त करने के बाद कहां भेजा जाएगा.