सादुलशहर(श्रीगंगानगर)। इलाके में स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब तक सादुलशहर इलाके में स्वाइन फ्लू के चार रोगी पॉजिटिव मिल चुके हैं जिसमे से आज एक महिला रोगी की मौत हो गयी। मृतका सात माह की गर्भवती थी। मृतका का श्रीगंगानगर के मेदांता अस्पताल में पिछले चार दिनों से इलाज चल रहा था ।
वहीं एक अन्य स्वाइन फ्लू पॉजिटिव महिला को ईलाज के लिए जयपुर रेफेर किया गया है। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर महेश गुप्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर गांवो और शहरो में सर्वे के लिए टीमें लगाई हुई हैं और पॉजिटिव मरीज के आसपास के पचास घरो का सघन सर्वे कर उन्हें बचाव के लिए टेमीफ्लू की दवा दी जा रही है।
आयुष चिकित्सक डाक्टर राजन सेतिया ने कहा कि तेज बुखार, खांसी, गले में खराश होना स्वाइन फ्लू के लक्षण होते हैं। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन काफी कारगर है। आज अस्पताल में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। एसडीएम यशपाल आहूजा ने खुद काढ़ा पी कर इसकी शुरुआत की।
दिनेश अग्रवाल
सादुलशहर (श्रीगंगानगर)