आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बंदरों के आतंक के चलते ताज का दीदार करने आने वाले सैलानियों में दहशत का माहौल है। ताज महल की दीवारों और आसपास बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है। वैसे तो ताजमहल के रखरखाव में कई एजेंसिया लगी हुई है, लेकिन बंदरों के आतंक के चलते फेल होती नजर आ रही है।
ताजमहल में सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद भी देशी—विदेशी पर्यटक दहशत में है और प्रशासन बंदरों के आतंक पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। बंदर पहले भी कई बार पर्यटकों पर हमला करके घायल कर चुके है।