जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से सांगानेर थाना प्रभारी लखन खटाना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खटाना ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की आतंकी साजिश को नाकामयाब करते हुए गुरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिलने के साथ ही NIA और IB की टीम भी एयरपोर्ट पहुंची। जानकारी के मुताबिक NIA ने हुसैन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था।
NIA के मुताबिक आरोपी हुसैन भारत में कट्टरता फैलाने के लिए संगठन को फण्ड उपलब्ध करवाता है। आईएएस का यह आतंकी जयपुर से दुबई जा रहा था की थानेदार लखन खटाना ने आरोपी की साजिश पर पानी फेर दिया। NIA की टीम आरोपी को लेकर रवाना हो गई है, अब इससे आतंकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जाएगी, और कौन-कौन इस साजिश में शामिल है ये सब जानकारी भी इंवेस्टिगेशन टीम आरोपी से पता करेगी।