मैहर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। वहां पर उन्होंने मां शारदा के दर्शन किए और आरती भी की। मैहर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहा कि महागठबंधन से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस ने जिससे महागठबंधन किया है, उसका सत्यानाश हो गया है और मुझे महागठबंधन में कांग्रेस की चिंता नहीं है। चिंता उनकी है जो इस गठबंधन में शामिल हो रहे हैं और उनका सर्वनाश होना तय है। महागठबंधन को लेकर पुरानी सरकारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चाहे बी पी सिंह की सरकार रही हो, चाहे चंद्रशेखर की सरकार रही हो, चाहे मोरारजी देसाई की सरकार रही हो, अंजाम आपके सामने है। साथ ही कहा कि प्रथम चरण में बाबा महाकाल के दर्शन और द्वितीय चरण में माई शारदा के आशीर्वाद से यात्रा को प्रारंभ कर रहा हूं। अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा।