VIDEO: राजस्थान के प्रशासनिक पिरामिड का संतुलन बिगड़ा, 16 अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए, देखिए, ये खास रिपोर्ट

जयपुर: एक के बाद एक आईएएस अधिकारियों के केन्द्र और अन्य जगह प्रतिनियुक्ति पर जाने से प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के लिए प्रशासनिक पिरामिड का संतुलन बिगड़ गया है. जहां इस सरकार में अब तक 16 अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली और 3 आईएएस दूसरे कैडर में जा चुके हैं.वहीं अभी करीब 3 और आईएएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं, जबकि एंपैनलमेंट हुए अधिकारियों पर गौर करें तो यह संख्या और ज्यादा होगी. हाल ही में सीनियर आईएएस सुधांश पंत और उससे पहले मुग्धा सिन्हा के केन्द्र में जाने से एक बार फिर राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में ब्रेनड्रेन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. प्रदेश में दिसंबर 2018 से अब तक 16 आईएएस केन्द्र में जा चुके हैं तो वहीं 3 आईएएस अधिकारियों को सेंट्रल डेप्यूटेशन पर जाने में बस केन्द्र में नियुक्ति का ही इंतजार है. 

इन्हें है बस केन्द्र में नियुक्ति का इंतजार:
संदीप वर्मा:

-1993 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं संदीप वर्मा .
-शुक्रवार को जारी हुई सूची में विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग की इन्हें दी थी जिम्मेदारी 
-इस सरकार में स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में CMD, HCM रीपा में DG रह चुके हैं वे
-राजस्व और पीएचईडी जैसे अहम महकमों में प्रमुख सचिव रह चुके हैं संदीप 
-अब राज्य सरकार की एनओसी के बाद केन्द्र में जल्द नियुक्ति की है आस. 

श्रेया गुहा:
-1994 बैच की राजस्थान कैडर की हैं आईएएस
-अभी सहकारिता में हैं प्रमुख सचिव
-इस सरकार में वन,पर्यावरण,पर्यटन,कला संस्कृति विभाग में प्रमुख सचिव रह चुकी हैं वे
-पति संदीप वर्मा के साथ इन्हें भी अब केन्द्र में अच्छे विभाग में नियुक्ति का इंतजार है

अजिताभ शर्मा:
-1996 बैच के राजस्थान कैडर के हैं आईएएस
-इस सरकार में सीएम सचिव और प्रमुख सचिव जैसे ओहदों पर रह चुके हैं वे 
-साथ ही वे ऊर्जा और खान जैसे महकमे भी संभाल चुके
-अभी CMD JCTCL हैं अजिताभ
-अब जल्द ही केन्द्र में किसी विभाग में नियुक्ति संभव
-इनके साथ-साथ इन अधिकारियों के हो चुके हैं केन्द्र में एंपैनलमेंट

डॉ.जोगाराम और डॉ.आरुषि मलिक:
-2005 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं डॉक्टर जोगाराम और आरुषि का हो चुका केन्द्र में एंपैनलमेंट
-संयुक्त सचिव या समकक्ष स्तर के पद के लिए हुआ एमपैनलमेंट

रवि जैन:
-2004 बैच के राजस्थान कैडर के हैं आईएएस 
-अभी जेडीसी हैं रवि जैन
-इस सरकार में वाणिज्यिक कर आयुक्त,झुंझुनूं कलेक्टर, परिवहन प्रमुख सचिव और डीआईपीआर निदेशक व विशिष्ट सचिव रह चुके हैं वे

रविकुमार सुरपुर:
-2004 बैच के राजस्थान कैडर के हैं आईएएस 
-वाणिज्यिक कर आयुक्त हैं अभी सुरपुर
-कर्नाटक सरकार में प्रतिनियुक्ति से राजस्थान कैडर में फरवरी 2022 में लौटे हैं वे
-उनका कैन्द्र में हो चुका है एंपैनलमेंट

इनका भी हो चुका एमपैनलमेंट:
-इसके अतिरिक्त सीएम सचिव 2006 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस आरती डोगरा का केन्द्र में संयुक्त सचिव पद के लिए एमपैनलमेंट हो चुका है. 
-इसी बैच के रोहित गुप्ता का केन्द्र में संयुक्त सचिव पद के लिए हो चुका एमपैनलमेंट . वे अभी वित्त सचिव बजट हैं. वे सितंबर 2021 में अध्ययन अवकाश से लौटे हैं.  
-फिलहाल प्रदेश सरकार में उद्योग एसीएस 1987 बैच की आईएएस वीनू गुप्ता का भी केन्द्र में हो चुका एमपैनलमेंट . -वहीं 2005 बैच के आईएएस और इस समय कौशल विकास,उद्यमिता सचिव पीसी किशन का केन्द्र में संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों के लिए हो चुका एमपैनलमेंट. इनकी राजस्थान सरकार से एनओसी मिलने के बाद केन्द्र में किसी पद पर नियुक्ति हो जाती है तो ये अधिकारी भी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं.