श्रीनगर। आतंकियों ने आज अवंतीपोरा के गोरिपोरा इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर दिया। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने काफिले पर हमला किया। इस दौरान आईईडी धमाका हुआ, इस धमाके में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 12 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह 2500 जवानों का काफिला था, जिसको जैश-ए-मोहम्मद ने एक बड़ी साजिश के तहत निशान बनाया।
अवंतीपोरा के गोरिपोरा इलाके में CRPF के काफिले पर IED हमला, 8 जवान शहीद, 8 जवान गंभीर घायल
दरअसल आतंकियों ने पहले एक कार में IED ब्लास्ट किया और उसके बाद CRPF के काफिले पर गोलियां बरसाई। उरी के बाद यह बड़ा आतंकी हमला है। हाईवे पर हमले के बाद अफरा तफरी मच गई। CRPF डीजी के अनुसार काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि सबसे अधिक संभावना है कि यह एक रिमोट कंट्रोल्ड व्हीकल आईईडी था।
बता दें कि 8 फरवरी को अफजल गुरू की बरसी पर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया था, जिसमें IED प्लांट का अलर्ट था। इस अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेन्ट और उनके आने जाने के रास्ते पर IED से हमला कर सकते हैं।