समदड़ी(बाड़मेर)। समदड़ी ट्रेन आज अचानक एक युवक की कटकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये घटना रात्री 3 बजे बाड़मेर की है, जब जोधपुर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी से एक युवक कट गया।
इस बारे में गेटमैन ने बताया है कि उसने सुबर पटरी पर आते वक्त देखा कि एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा हुआ है, जिसकी खबर रेलवे जीआरपी . पुलिस को दी गई।
वहीं दूसरी तरफ जीआरपी ने बताया है कि अभी तक ये कहना मुश्किल है कि युवक ने आतम्हत्या की है या वो गल्ती से ट्रेन की चपेट में आ गया।