जयपुर: अब राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार खत्म हुआ है! लिस्ट फाइनल हो चुकी है. दिल्ली की तरफ से पूरा काम हुआ है. आलाकमान ने चेयरमैनों की सूची फाइनल की है.
राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार हुआ खत्म !
— First India News (@1stIndiaNews) February 8, 2022
लिस्ट हो चुकी फाइनल, दिल्ली की तरफ से पूरा हुआ काम, आलाकमान ने फाइनल की चेयरमैनों की सूची, 31 जनवरी को सूची अप्रूव कर भेजी जयपुर...#Jaipur @INCRajasthan @INCIndia @NagarAdditi pic.twitter.com/eec3Foh9QQ
31 जनवरी को सूची अप्रूव कर जयपुर भेजी गई. अब प्रदेश नेतृत्व की ओर से घोषणा हो सकती है. आज किसी भी वक्त या कल सुबह घोषणा हो सकती है. बोर्ड और निगमों के चेयरमैन की घोषणा की जाएगी. 100 से अधिक नाम लिस्ट में बताए जा रहे है.
अब दिल्ली और जयपुर में कांग्रेसी क्षेत्रों में पूछा जा रहा एक ही सवाल ? जब आलाकमान ने 31 जनवरी को लिस्ट फाइनल कर दी थी, तो फिर आखिर किसने रोका इस लिस्ट को ? क्या इस बीच इस लिस्ट में हुए कुछ संशोधन ? या फिर ज्योतिषी गणना और मुहूर्त के हिसाब से पांच दिन बाद अब जारी की जा रही यह लिस्ट ?