VIDEO: फिर घटा यात्रीभार ! जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 6 माह में कम रहे यात्री, देखिए, ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रीभार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी यात्रीभार के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर सितंबर माह में यात्रीभार में कमी आई है. अगस्त की तुलना में करीब 13 हजार यात्री कम हुए हैं. आखिर क्यों जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार लगातार कम हो रहा है. लगातार 2 साल तक कोविड सीजन की मार झेलने के बाद कई राज्यों में एविएशन सेक्टर इस महामारी के झटके से उबर चुका है. लेकिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब भी हालात नकारात्मक बने हुए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर सितंबर माह के आंकड़ों में यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गई है. सितंबर के यात्रीभार के आंकड़े दर्शाते हैं कि जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार कम हुआ है. 

अगस्त माह में जहां जयपुर एयरपोर्ट से 3 लाख 46 हजार यात्रियों ने यात्रा की थी. सितंबर में यह संख्या और कम हुई है और महज 3 लाख 33 हजार यात्रियों ने ही यात्रा की है. देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 13वें स्थान पर रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के समकक्ष माने जाने वाले लखनऊ और गुवाहाटी दोनों ही एयरपोर्ट जयपुर से आगे बने हुए हैं. इस तरह जयपुर एयरपोर्ट टॉप बिजीएस्ट एयरपोर्ट की सूची में पिछड़ गया है. आइए अब आपको बताते हैं कि सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक कौन एयरपोर्ट रहा आगे और कौन रहा पीछे-

जानिए, देश में कौनसे स्थान पर है जयपुर एयरपोर्ट ?:
- सितंबर में दिल्ली एयरपोर्ट अव्वल- यात्रीभार 50.71 लाख
- मुम्बई एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर - यात्रीभार 33.28 लाख
- बेंगलूरु तीसरे पर- 24.06 लाख यात्री, हैदराबाद चौथे पर- 16.25 लाख यात्री
- चेन्नई पांचवें पर- 14.88 लाख यात्री, कोलकाता छठे पर- 13.61 लाख यात्री
- अहमदाबाद सातवें पर- 7.79 लाख यात्री, कोचीन आठवें पर- 7.54 लाख यात्री 
- गोवा नौवें पर- 6.30 लाख यात्री, पुणे दसवें पर- 5.82 लाख यात्री
- लखनऊ 11वें पर- 3.86 लाख यात्री, गुवाहाटी 12वें पर- 3.48 लाख यात्री
- जयपुर 3.33 लाख यात्रियों के साथ रहा 13वें स्थान पर
- श्रीनगर 14वें पर 3.15 लाख रहे यात्री

समकक्ष एयरपोर्ट में कौन आगे-कौन पीछे:
- अप्रैल से सितंबर तक जयपुर से 20.52 लाख यात्रियों ने यात्रा की
- इसी अवधि में लखनऊ से 22.97 लाख यात्रियों ने यात्रा की
- गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इस अवधि में 23.31 लाख यात्री रहे
- श्रीनगर एयरपोर्ट जो इन सबसे छोटा, वहां यात्रीभार सर्वाधिक 23.96 लाख रहा
- यानी इनमें जयपुर एयरपोर्ट सितंबर तक सबसे पीछे रहा

जयपुर एयरपोर्ट के टॉप व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में पिछड़ने के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. सितंबर तक जयपुर में पर्यटकों की आवक काफी कम रही थी. अब पर्यटकों की आवक अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब यात्रीभार में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ फ्लाइट्स का अनियमित संचालन भी इसकी दूसरी प्रमुख वजह है. दरअसल कुछ एयरलाइन कभी भी अपनी फ्लाइट्स रद्द कर रही थीं. सितंबर तक जयपुर से स्पाइसजेट, एयर एशिया, गो फर्स्ट की फ्लाइट्स सबसे ज्यादा अनियमित रही थीं. अचानक रद्द होने के बढ़ते आंकड़ों की वजह से भी यात्रीभार में गिरावट आई है.

पिछड़ रहा जयपुर एयरपोर्ट ?:
- जयपुर एयरपोर्ट से सितंबर में 333132 यात्रियों ने यात्रा की
- यानी हर रोज महज 11104 यात्रियों ने की यात्रा
- दिसंबर 2021 में जयपुर एयरपोर्ट पर यही औसत 14376 था
- यानी 9 माह में रोज 3 हजार घटा यात्रियों का आवागमन
- अप्रैल से सितंबर तक 6 माह में कुल यात्री रहे महज 2052002
- यानी हर माह का औसत कहें तो मात्र 3.42 लाख, जो कि काफी कम
- सर्दियों में पर्यटन सीजन में यही औसत रहता 4.50 लाख यात्री प्रति माह
- अप्रैल में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री 361139 रहे
- मई में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार 360786 रहा
- जून में यात्रीभार और गिरा, रहे 330461 यात्री
- जुलाई में सबसे कम रहा यात्रीभार 320181
- अगस्त में बढ़ा, 346303 यात्रियों ने यात्रा की
- सितंबर में फिर कम हुआ, 333132 यात्रियों ने की यात्रा