अजमेर: फॉर्म हाउस की बिजली काटने से आहत हुए एक व्यक्ति ने बुधवार को अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नियमित बिल भुगतान के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन काट गए थे. बस इसी से आहत होकर मैंने ने यह धमकी दे डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.