नई दिल्ली: आज टोक्यो ओलंपिक का 16वां दिन है. इंडिया के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. इसी के साथ भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. इस ओलंपिक में उसने अब तक 6 मेडल जीत लिए हैं. अब जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर नजरें होंगी. वे फाइनल मुकाबला खेलेंगे. नीरज भाला फेंक में देश को मेडल दिला सकते हैं. इससे पहले युवा गोल्फर अदिति अशोक मेडल जीतने से चूक गईं. वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं.
कजाकिस्तान के पहलवान से हो रहा बजरंग का मुकाबला, कांस्य पदक के लिए बजरंग पूनिया ने जीता मुकाबला #BajrangPunia @BajrangPunia @NBCOlympics #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/BywQbJOjgm
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2021
पहले पीरियड में बजरंग ने 2-0 की लीड ली थी. इसके चलते दूसरे पीरियड में Daulet पर दबाव था. बजरंग ने इस दबाव का लाभ उठाया और शुरुआत में ही आक्रमण किए. परिणाम उन्होंने दो-दो बार 2-2 अंक बटोरकर लीड को 6-0 कर लिया. अब 50 सेकंड का मुकाबला बाकी था. बजरंग के कोच बार-बार उन्हें हल्का नहीं पड़ने के लिए जोश दिला रहे थे. बजरंग ने 2 अंक फिर बटोरकर बढ़त को 8-0 कर दिया और कांस्य पदक जीत लिया.
बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से हराया. बजरंग की जीत के साथ भारत ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. टोक्यो ओलंपिक में भारत 6 मेडल जीत चुका है. भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 में भी 6 मेडल अपने नाम किया था.