तोक्यो: शाइ सियी और वैंग जोगयुआन ने मंगलवार को ओलंपिक गोताखोरी की पुरुष तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में चीन को क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक दिलाया.
सेमीफाइनल में चीन ने रखा कब्जा बरकरार:
चीन के गोताखोर शुरुआती दौर और फिर सेमीफाइनल में भी शीर्ष दो स्थानों पर चल रहे थे और फिर फाइनल में भी उन्होंने पहले दो स्थानों पर कब्जा बरकरार रखा. सियी ने 558.75 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि जोगयुआन ने 534.90 अंक के साथ रजत पदक जीता. ब्रिटेन के जैक लॉफर में कांस्य पदक हासिल किया.
बता दे कि तोक्यो खेलों की गोताखोरी स्पर्धा में चीन का दबदबा रहा है और तोक्यो एक्वाटिक सेंटर पर चीन छह स्पर्धाओं में पांच स्वर्ण जीत चुका है. सोर्स-भाषा