उदयपुर। उदयपुर के सारे गांव में प्रेमी युगल को निर्वस्त्र करने के मामले में सुखेर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल सरे गांव में आज एक प्रेमी युगल को गांव के ठेकेदारों ने प्रेम करने की सजा के एवज में पूरे गांव में घुमाया गया था। जिस पर सुखेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले प्रेमी युगल को अपनी कस्टडी में लिया। उसके पश्चात इस मामले में शामिल 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि प्रेमी रामलाल और प्रेमिका दुर्गा एक दूसरे से पिछले कई दिनों से प्रेम करते हैं। यही नहीं प्रेमिका दुर्गा पहले से ही दो व्यक्तियों से शादी कर चुकी है। जिसमें से एक शादी उसने सरे गांव निवासी तारा से की थी। कल रामलाल दुर्गा को अपने गांव सरे में लेकर आया तभी इसकी भनक तारा को लग गई। जिस पर तारा ने अपने परिजनों और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर इस प्रेमी युगल को सबक सिखाने के लिए गांव के चौराहे पर लाकर निर्वस्त्र कर दिया। और इन्हें रस्सी से बांधकर पूरे गांव में नग्न अवस्था में घुमाया।
इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस घटनाक्रम के दौरान बड़ी तादाद में लोग मूकदर्शक होकर इस घटना को देखते रहे। लेकिन किसी ने भी इस प्रेमी जोड़े को राहत पहुंचाने की कोशिश नहीं की। अब सुखेर पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस इस मामले में मोबाइल की क्लिप बनाने वाले और मौके पर तमाशा देखने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी तारा भी पुलिस की हिरासत में आ चुका है।