केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा के एक गांव में दुर्घटनावश फिसलकर सामुदायिक तालाब में गिरे दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार को राजकनिका थानांतर्गत दनकारी गांव में हुई.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक लड़का और लड़की गांव में सुनसान इलाके में स्थित तालाब के निकट खेल रहे थे, तभी वे दुर्घटनावश फिसलकर पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि दोनों बच्चों की आयु पांच वर्ष के करीब है. उनकी पहचान मामुनी समल और बिराबर पात्रा के रूप में हुई है. सोर्स- भाषा