कॉलेज पार्क: अमेरिका में मैरीलैंड और कंसास के एक-एक व्यक्ति पर राष्ट्रपति जो बाइडन को जान से मारने की अलग-अलग धमकियां देने का आरोप लगाया गया है. प्राधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
मैरीलैंड के रयान मैथ्यू कॉनलन (37) और कंसास के स्कॉट रयान मैरीमैन (37) को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. कॉनलन पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया गया है.
संघीय प्राधिकारियों ने बताया कि मैरीमैन ने पिछले मंगलवार को अपने गृहनगर में पुलिस को फोन किया और कहा कि वह राष्ट्रपति से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी जा रहा है. जब खुफिया सेवा के एक एजेंट ने उसे गत बुधवार को बुलाया तो मैरीमैन ने कहा कि ईश्वर में उसे वाशिंगटन जाकर ‘‘एक नाग का सिर काटने’ के लिए कहा है.
एजेंट ने अदालत में दिए हलफनामे में कहा कि मैरीमैन ने इससे इनकार किया कि यह नाग अमेरिका का राष्ट्रपति है. एजेंटों ने जब गत बुधवार को मैरीमैन को मैरीलैंड के एक रेस्त्रां की पार्किंग में पकड़ा था तो उसके बैग में हथियार नहीं मिला लेकिन उसमें कारतूस रखे हुए थे. सोर्स-भाषा