लखनऊ(अहतेशाम सिद्दीकी): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi government ) ने एक बार फिर शुक्रवार देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले (12 IAS officers transfer) किए गए हैं. जिसमे वेटिंग में चल रहे 4 IAS अफ़सरो को पोस्टिंग दी गयी है. वहीं गृह विभाग में तैनात 2 अफ़सरों को हटाया गया है. आईएएस विवेक को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनाती दी गई है.
वहीं IAS सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर बनाया गया है. अभी तक कलेक्टर से प्रतीक्षारत रहे IAS आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव, नियोजन विभाग के पद पर तैनाती दी गई है. इनके अलावा IAS राकेश कुमार मिश्रा वेटिंग में चल रहे थे इनको विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है.
IAS वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. जो काफी समय से वेटिंग में थे. वहीं IAS राम नरायन सिंह यादव को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है.
IAS अमृत त्रिपाठी को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया:
IAS अमृत त्रिपाठी को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है. IAS ओम प्रकाश वर्मा को अपर आयुक्त, वाणिज्य कर, IAS अटल कुमार राय को अपर आयुक्त, उद्योग कानपुर, IAS रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, IAS संदीप कौर को विशेष सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व IAS डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनाती दी गई है.