उदयपुर: ACB उदयपुर की टीम ने आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए उदयपुर ग्रामीण कोष कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी को ₹10000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. दरअसल सहायक लेखा अधिकारी राजीव खंडेलवाल ने एक परिवादी से उसकी मां की 12 महीने की फैमिली पेंशन बनाने की एवज में ₹12000 की रिश्वत मांगी थी.
आरोपी खंडेलवाल ₹2000 की रिश्वत पूर्व में ही ले चुका था:
आरोपी खंडेलवाल ₹2000 की रिश्वत पूर्व में ही ले चुका था और आज एसीबी ने ₹10000 की रिश्वत राशि लेते आरोपी राजीव खंडेलवाल को ट्रैप कर लिया. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य ठिकानों पर भी सर्च किया गया है.