बालोतरा(बाड़मेर): नगर परिषद मतदान को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह महिलाओं ने बड़ी संख्या में घर से बाहर निकल कर वोट कास्ट किया. वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वार्ड संख्या 38 के बूथ संख्या 55 पर वोट कास्ट किया. चौधरी ने जनता से अपील की घरों से निकल कर अधिकाधिक मतदान करें.
शांतिपूर्वक मतदान चल रहा:
बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में 45 वार्डो में 138 प्रत्याशी मैदान में है और शहर में 55 हजार 70 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे है. अभी तक करीब 17 प्रतिशत मतदान हो चुका है. रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शहर के सभी 63 बूथों पर नियत समय मतदान शुरू हुआ, शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही है. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ वीडियो ग्राफी करवाई जा रही है.