कोहिमा: नगालैंड सरकार अपने निवेश एवं विकास प्राधिकरण के जरिये राज्य में पहली बार सीएसआर, निवेश और बैंकिंग सम्मेलन का आयोजन कर रही है.
नगालैंड निवेश एवं विकास प्राधिकरण (आईडीएएन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलेमेत्शी जमीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस तीन दिन के सम्मेलन में शामिल होंगी.
निवेशक भी कार्यक्रम में भाग लेंगे:
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सोमवार शाम को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगी. इसके अलावा देशभर के कई शीर्ष बैंकर और निवेशक भी कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह सम्मेलन चार से छह जुलाई तक चलेगा और इसका मकसद अधिक मात्रा में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निवेश को आकर्षित करना है. सोर्स-भाषा