कुचामन (नागौर)। केंद्रीय उपभोक्ता मामलात राज्यमंत्री सी आर चौधरी अपने लोकसभा क्षेत्र नागौर जिले के कुचामन सिटी के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू की गई "निशुल्क बालिका उच्च शिक्षा योजना" का आगाज किया । आपको बता दें की कुचामन सिटी में यह योजना शहर की एक सामाजिक संस्था कुचामन विकास समिति ने शुरू की है जिसके तहत 150 से ज्यादा बालिकाओं को कॉलेज में निशुल्क उच्च शिक्षा दिलवाई जाएगी ।
यह सभी बालिकाएं समाज के उन वर्गों से है जहां की वह अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति और अन्य हालातों के कारण उच्च शिक्षा नहीं ले पाती । योजना के मुताबिक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम, पोशाक, कॉलेज तक बस से आवागमन और अन्य संसाधन भी निशुल्क मुहैया कराए जाएंगे । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी ने कहा कि कुचामन विकास समिति की योजना एक अभिनव पहल है और तारीफ के काबिल है । इस तरह की संस्थाओं की भारत सरकार को जरूरत है जो कि सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही है।