नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम अज्ञात कारणों के चलते निरस्त हो गया है.
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने कार्यक्रम स्थगित होने की आधिकारिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के करीब 2000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करने वाले थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री नोएडा प्राधिकरण की करीब 400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं तथा ग्रेटर नोएडा के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करने वाले थे. सोर्स- भाषा