नोएडा: नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने के आरोप में सोमवार रात दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने निक्को मोड़ के पास से तारा तथा शक्ति नाथ झा को गिरफ्तार किया.
अवैध रूप से गांजा बेचने वाले गिरोह का सरगना तारा है:
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने करीब सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी सूरजपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को गांजे की पुड़िया बेचते थे. सिंह ने बताया कि अवैध रूप से गांजा बेचने वाले गिरोह का सरगना तारा है और वह बिहार से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचता था. सोर्स-भाषा