मेड़ता सिटी (नागौर)। कुंडल सरोवर में स्थित सुवा बावड़ी में आज मीरा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुवा बावड़ी में पूजा अर्चना की गई। मीरा निःशुल्क तैराकी संघ की ओर से राजू दैया ने आए हुए अतिथियों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राम धाम देवल के महाराज रामकिशोर शास्त्री जी ने दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान अतिथियों ने भक्त शिरोमणि मीरा बाई के जीवन,भक्ति पर प्रकाश डाला। पूर्णकालिक सचिव दीपक परासार, तहसीलदार, ईओ ,भाजपा नेता लीलाधर सोनी,उमा शर्मा सहित शहरवासी मौजूद रहे।