नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि नेताजी ने मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ समर्पण का परिचय दिया.
नायडू ने इंडिया गेट पर बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के केंद्र सरकार के फैसले की भी सराहना की. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, 'हम राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा के प्रति नेताजी के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं. राष्ट्र स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बोस का ऋणी है.'
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर हैदराबाद में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु। #Netaji #PrakramDivas pic.twitter.com/57vRsIvAYg
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 23, 2022
उपराष्ट्रपति ने हैदराबाद में बोस को पुष्पांजलि भी अर्पित की. नायडू ने कहा कि उन्होंने (बोस) मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ समर्पण का परिचय दिया. पूरा देश आज पराक्रम दिवस पर महान नेता को याद करता है और उन्हें सलामी देता है. सोर्स- भाषा