नई दिल्ली: शुक्रवार शाम की गई सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की. जिसमे सभी श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए गए 2018 के लिए फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल और अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड का ऐलान हुआ वहीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म महांती के लिए दिया जाएगा
पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही सभी विजेताओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने अपने चहेते सितारों को शुभकामनाएं दीं। सितारों ने भी अवॉर्ड के लिए नाम आते ही अपने तमाम फैंस का शुक्रिया अदा किया.वहीं विक्की कौशल ने इस सम्मान पर खुशी जताई उन्होंने इस सम्मान के लिए अपने परिवार और उरी फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए भारतीय सेना को यह अवॉर्ड समर्पित कर दिया उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात कही