इंदौर: इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में चर्म रोग का इलाज कराने गए 25 वर्षीय पुरुष के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक वॉर्ड कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
संयोगितागंज थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि एमवायएच के वॉर्ड में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुकेश बाबूलाल (40) को भारतीय दंड विधान की धारा 342 (आपराधिक तौर पर बंधक बनाना) और धारा 377 (अप्राकृतिक यौन कृत्य) के तहत गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि वॉर्ड कर्मचारी पर आरोप है कि वह चर्म रोग का इलाज कराने गए व्यक्ति की समस्या पता करने के बहाने उसे बाथरूम में ले गया और वहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ अश्लील हरकत की. थाना प्रभारी ने बताया कि एमवायएच प्रबंधन की रिपोर्ट के आधार पर वॉर्ड कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सोर्स- भाषा