जयपुर: नई साल के जलसे में अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग चौकस नजर आ रहा है. जिला आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण और शहर की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो आज विशेष निगरानी रखेंगी और औचक निरीक्षण भी करेंगी.
वहीं आज विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ओकेजनल लाइसेंस भी जारी किए हैं. करीब 5 दर्जन ओकेजनल लाइसेंस जारी किए गए हैं, जो शहर के संभ्रांत क्लब और पार्टी हॉल के लिए हैं. नई साल के जलसे में अवैध शराब का इस्तेमाल न हो और दूसरे राज्यों की अवैध या मिलावट की शराब पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर सुनील भाटी का कहना है कि विभाग ने विशेष टीम गठित की हैं और निरोधक दल की टीम भी देर रात तक फील्ड में डटी रहेगी.