कोलकाताः पश्चिम बंगाल में इन दिनों चुनावी माहौल सुर्खियों पर है. हाल ही में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था और इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे भी चुनाव में खड़े होने वाले हैं. लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने इन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि मिथुन चुनाव में खड़े नहीं होने वाले है. वे सिर्फ पार्टी का प्रचार करेंगे.
बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं मिथुनः
PM Shri @narendramodi addresses the 'Brigade Cholo Rally' in Kolkata, West Bengal.
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
Dial 9345014501 to listen LIVE.#ModirSatheBrigade https://t.co/ks5DMpKsWI
गौरतलब है कि बंगाल में इन दिनों हर कोई बड़े चेहरों को अपनी पार्टी में लाने और प्रचार करने में लगा हुआ है. बॉलीवुड के स्टार मिथुन के बीेजेपी में शामिल हो जाने से टीएमसी को भी काफी इफेक्ट हुआ है क्योंकि मिथुन पहले ही टीएमसी की ओर से राज्यसभा मेंबर रह चुके है. ऐसे में उनका बीजेपी के लिए प्रचार करना टीएमसी के लिए बड़ा झटका है. वे बीजेपी के स्टार प्रचारक है.
मिथुन को बीजेपी में लाने में कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिकाः
After his arrival in Kolkata, #mithunchakraborty meets @BJP4Bengal in-charge @KailashOnline
— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) March 6, 2021
Mithun will join PM @narendramodi #BrigadeChalo
rally tomorrow pic.twitter.com/5M37PcRFCF
चुनाव वाली बात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मेरी मिथुन से बात हुई है, उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. अगर पार्टी निर्णय लेती है तो हम उनसे बात करेंगे. अगर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो हम लडवाएंगे. गौरतलब है कि मिथुन को बीजेपी में लाने में कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका है. विजयवर्गीय से पहले आरएसएस प्रमुख भागवत ने मिथुन के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. तभी से उनके पार्टी में शामिल होने की खबरें जोर पकड़ रही थीं.
केन्द्र सरकार ने मौहय्या करवाई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षाः
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी में शामिल होते ही केन्द्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मौहय्या करवाई है. गौरतलब है कि 70 वर्षीय अभिनेता पिछले रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए थे.