नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है भारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान(Wing Commander Abhinandan Varthaman) को स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) पर वीर चक्र(Veer Chankra) से सम्मानित किया जाएगा.वीर चक्र भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है.अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था, लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था.इसके अलावा स्क्वॉड्रन लीडर मिंती अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा। मिंती को यह पुरस्कार बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष के दौरान दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया है.
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी, 2019 को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.हालांकि इस दौरान उनका मिग-21 बाइसन भी हादसे का शिकार हो गया था और वह पैराशूट से उतरने के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जा पहुंचे पाकिस्तान की सेना ने उन्हें वहां से अपनी हिरासत में ले लिया, पर पाकिस्तानी कैद में होने के बावजूद उन्होंने जो हौसला दिखाया, उससे करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया
फिर से मिग-21 उड़ाएंगे 'अभिनंदन'
पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान एक बार फिर से मिग-21 फाइटर जेट उड़ाते नजर आएंगे अभिनंदन एक पखवाड़े में मिग-21 लड़ाकू विमान की कमान एक बार फिर संभाल लेंगे सूत्रों ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने कॉकपिट में उनकी वापसी को हरी झंडी दे दी है