माउंट आबू(सिरोही): पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जहां कल माउंट आबू के आसमान में बादल थे तो आज यहां पर मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. तापमापी का पारे ने यहां गोता लगा दिया है. न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. सुबह के समय मैदानी इलाकों एवं कारों की छतों पर बर्फ की परत देखने को मिल रही है.
वहीं इस सुहाने मौसम पर युगल पर्यटक मौसम का आनंद लेते हुए तारों पर जमी बर्फ को हटाने का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस कड़ाके की सर्दी के बीच सामान्य जनजीवन जरूर प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है. सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा सा नजर आता है लेकिन जैसे ही सूर्य देव निकलते हैं तो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सर्दी से बचने के लिए धूप सेकते हुए भी नजर आ रहे हैं.