नई दिल्ली: भारत को वर्ल्ड बैंक ने कोरोना संकट के बीच बड़ी राहत दी है. वर्ल्ड बैंक ने सर्कार के कार्यक्रमों के लिए एक बिलियन डॉलर का पैकेज देने का ऐलान किया है. यह पैकेज सामाजिक सुरक्षा पैकेज होगा. इससे पहले ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने भी कोरोना से जंग लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता देने की घोषणा की थी.
मंत्री भंवरलाल मेघवाल एयरलिफ्ट ! उपचार के लिए भिजवाया गया गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल
पैकेज का इस्तेमाल देश में कोरोना वायरस रोगियों के लिए होगा:
वर्ल्ड बैंक द्वारा घोषित राहत पैकेज का इस्तेमाल देश में कोरोना वायरस रोगियों की बेहतर जांच, लैब बनाने और अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए किया जा सकता है. इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने 25 विकासशील देशों को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया था.
देश में 82 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या:
बता दें कि भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं कुल मरने वालों का आंकड़ा भी 2650 पहुंच गया है. हालांकि इसमे राहत वाली बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों की तादाद 27 हजार से ज्यादा है.