नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अग्रणी स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 का एक नया फ्लेम रेड एडिशन चीन में लांच कर दिया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के चार वेरिएंट बाजार में उपलब्ध थे। लाल रंग के अवतार से पहले रेडमी नोट 5 रोज़ गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक और मैजिक ब्लू रंग में आ रहा था।
गौरतलब है कि इस वेरिएंट को चीन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए Redmi Note 5 Pro जैसा है। दोनों मॉडल के हार्डवेयर में मामूली अंतर हैं। चीनी मार्केट में Xiaomi Redmi Note 5 के फ्लेम रेड एडिशन की कीमत 1399 चीनी युआन (करीब 14500 रुपये) है।
स्पेसिफिकेशन हाईलाइट
डिस्प्ले - 5.99 इंच
प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा - 5-मेगा पिक्सल
रिज़ॉल्यूशन - 1080x2160 पिक्सल (18:9)
रैम - 4 जीबी
ओएस - एंड्रॉयड 7 आधारित मीयूआई 9
स्टोरेज - 64 जीबी
रियर कैमरा - 12-मेगापिक्सल, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता - 4000 एमएएच
वाई-फाई - 802.11एसी
ब्लूटूथ - 5.0