लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के संघर्ष को भी याद किया.
योगी ने शुक्रवार सुबह लखनऊ में विधानसभा के मुख्य द्वार पर स्थापित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. योगी ने ट्वीट किया कि महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. इसी ट्वीट में उन्होंने सभी को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे.”
महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2022
सभी को 'किसान दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे।
चौधरी चरण सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री, देश का गृह मंत्री, वित्त मंत्री, उप प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. 23 दिसंबर 1902 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जन्मे चौधरी का 23 मई 1987 को निधन हो गया था. उनकी जयंती 23 दिसंबर को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सामने कृषक उत्पादक संगठनों को दिए जाने वाले ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सोर्स- भाषा