जयपुर: जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जन्मदिन पर दोस्तों के साथ गए किशोर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. यह घटना मानसरोवर थाना इलाके के SR स्विमिंग पूल की है.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर का शव निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है. अब परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत दी है.
मानसरोवर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी इस स्विमिंग पूल में दो बालक डूब चुके हैं.
#Jaipur: जन्मदिन पर दोस्तों के साथ गए किशोर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2024
मानसरोवर थाना इलाके के SR स्विमिंग पूल की घटना, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, किशोर का शव निकलवाकर...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/FTCf8K0DHG