लापरवाही ने लील ली महिला की जान, जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर दर्दनाक हादसा

जयपुर: लापरवाही की वजह से आज एक महिला की जान चली गई. ये हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर के SMS अस्पताल के गेट नंबर 6 पर हुआ. अस्पताल के गेट नंबर 6 पर JCB ने महिला को कुचल दिया. घटना में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

आनन-फानन में शव को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया. फिलहाल, मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई. आपको बता दें कि जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर दर्दनाक हादसा हुआ. एक JCB ने अस्पताल के गेट पर बैठी महिला को कुचल दिया. SMS के गेट नंबर 6 की घटना बताई जा रही है. हादसे में महिला की मौत हो गई. मृतका खानाबदोश बताई जा रही है.