जयपुर: पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं.
शुभ मास- वैशाख मास शुक्ल पक्ष
शुभ तिथि त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि दोपहर 3 बजकर 23 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्दशी तिथि रहेगी. त्रयोदशी तिथि को यज्ञोपवीत को छोड़ कर समस्त शुभ एवं मांगलिक कार्य, विवाह, उपनयन, प्रतिष्ठा, देव कार्य, गृह प्रवेश इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. त्रयोदशी तिथि में जन्मे जातक धर्मात्मा, धनवान, बुद्धिवान, भाग्यवान, पराक्रमी होते हैं.
शुभ नक्षत्र चित्रा नक्षत्र सायं 5 बजकर 27 मिनट तक ततपश्चात स्वाति नक्षत्र रहेगा. चित्रा नक्षत्र में यदि तिथि शुभ हो तो यात्रा, विवाह, गृह प्रवेश, मांगलिक कार्य इत्यादि कार्य विशेषरूप से सिद्ध होते हैं. चित्रा नक्षत्र में जन्मा जातक मेघावी, विलासप्रिय, धनवान, बुद्धिमान होता है.
चन्द्रमा- सम्पूर्ण दिन तुला राशि में संचार करेगा
व्रतोत्सव- श्री नृसिंह चतुर्दशी व्रतम
राहुकाल- प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक
दिशाशूल- शनिवार को पूर्व दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खा कर निकले.
आज के शुभ चौघड़िये- प्रातः 7.23 मिनट से प्रातः 9.03 मिनट तक शुभ, दोपहर 12.23 मिनट से सायं 5.23 तक चर, लाभ, और अमृत का चौघड़िया.