24 सितंबर 2022: पढ़ें आज का पंचांग, जानें मुहूर्त, दिशाशूल एवं राहुकाल

जयपुर: पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं. 

शुभ मास- आश्विन मास कृष्ण पक्ष
शुभ तिथि चतुर्दशी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 3 बजकर 12 मिनट तक तत्पश्चात पूर्णिमा तिथि रहेगी. चतुर्दशी तिथि को अग्नि विषादिक कार्य, उग्र कार्य, बंधन इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. चतुर्दशी तिथि में जन्मे जातक धर्मात्मा, नवान, बुद्धिवान, भाग्यवान, पराक्रमी होते हैं. 

पूर्वा फाल्गुनी "उग्र व अधोमुख" संज्ञक नक्षत् अंत रात्रि 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में विवाह आदि मांगलिक कार्य,बोरिंग कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्मा जातक शौकीन होते हैं.       

चन्द्रमा- सम्पूर्ण दिन सिंह राशि में संचार करेगा

व्रतोत्सव- चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध

राहुकाल- प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक

दिशाशूल- शनिवार को पूर्व दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से अदरक या उरद दाल खा कर निकले.      

आज के शुभ चौघड़िये- प्रातः 7.50 मिनट से प्रातः 9.19 मिनट तक शुभ, दोपहर 12.18 मिनट से सायं 4.47 तक चर, लाभ, और अमृत  का चौघड़िया.