जयपुर: जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर छापा मारा है. जयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेयर मुनेश के पति सुशील गुर्जर को ट्रैप किया है.
#Jaipur में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 4, 2023
जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के घर ACB का छापा, ACB ने मेयर मुनेश के पति सुशील गुर्जर को किया ट्रैप, सुशील गुर्जर पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanNews #JaipurNews #BreakingNews #ACBTrap… pic.twitter.com/mtCIA7rHTp
सुशील गुर्जर पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप है. दो दलालों को भी ACB टीम ने गिरफ्तार किया है. पट्टे जारी करने की एवज में घूस मांगी गई थी. अभी तक मेयर मुनेश की संलिप्तता संदिग्ध नहीं पाई. ACB ASP ललित शर्मा की टीम ने कार्रवाई की.