दवा आपूर्ति में लापरवाही पर एक्शन, 22 दवा फर्मों को आगामी टेंडरों के लिए किया गया प्रतिबंधित

जयपुरः दवा आपूर्ति में लापरवाही पर एक्शन लेते हुए 22 दवा फर्मों को आगामी टेंडरों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. RMSC की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने जानकारी देते हुए कहा कि मेसर्स यूनिसुर लाइफकेयर, सेंचुरियन रेमेडीज, डॉ.सर्जिकल, फ्लेक्सीकेयर मेडिकल इंडिया, एफी पैरेंट्रल्स, सनलाइफ साइंस, ओलकेयर लेबोरेटरीज, इंटास फार्मास्युटिकल्स, थिओन फार्मास्युटिकल्स, कॉसमास रिसर्च लैब, बीडीआर फार्मास्युटिकल्स इंटरनेशनल, टेलीफ्लेक्स मेडिकल को प्रतिंबधित किया गया है. 

 

इसके अलावा एलर्जेन हेल्थकेयर, एडवी केमिकल, एसपी एक्योर लैब्स, अल्वेस हेल्थकेयर, एलायंस बायोटेक, इनोवा कैपटैब, एएनजी लाइफ साइंसेज, स्टैनेक्स ड्रग्स एंड केमिकल्स, जे डंकन हेल्थकेयर, मेडिपोल फार्मास्युटिकल्स ने दवाओं की निर्बाध/निरन्तर आपूर्ति नहीं की. ऐसे में 33 दवाओं की आपूर्ति के लिए इन फर्मों को प्रतिबंधित किया गया है.