अफ्रीका की जमीन पर कारोबार के अवसर तलाश रही भारतीय कंपनियां: गोयल

नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफ्रीका में व्यापार और निवेश बढ़ाने की भारी संभावनाएं हैं और भारतीय कंपनियां वहां अवसर तलाश रही हैं. उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों के उद्यमियों को द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक निर्धारित लक्ष्य 200 अरब डॉलर से पार ले जाने के बारे में सोचना चाहिए.  दोनों क्षेत्रों के बीच द्विपक्षीय व्यापार फिलहाल लगभग 100 अरब डॉलर है. 

अफ्रीका के साथ FTA पर वार्ता कर सकता है भारत:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अफ्रीका के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के लिए भी वार्ता कर सकता है. सीआईआई-एग्जिम बैंक के भारत-अफ्रीका वृद्धि साझेदारी पर सम्मेलन में गोयल ने कहा, भारतीय कंपनियां इस क्षेत्र में कई अवसर तलाश रही हैं और वे अफ्रीका में आर्थिक वृद्धि को गति देने और नौकरियां पैदा करने में मदद कर सकती हैं. गोयल ने कहा कि व्यापार बढ़ाने के मामले में हम अभी अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम अफ्रीका के मित्र एवं भाई के तौर पर काम करते हैं.